Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिगांवा चौक के समीप बीते रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है मृतक युवक की पहचान सुचू बिंद के 26 वर्षीय पुत्र रामवृक्ष बिंद के रूप में हुई है जो चांद थाना क्षेत्र के ग्राम जिगना के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक रामवृक्ष बिंद अपने ससुराल भदौरा जा रहे थे, शनिवार की रात 8 बजे के करीब खारिगांवा चौक के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और रामवृक्ष बिंद गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल चैनपुर सीएचसी ले जाया गया जहां-जहां में चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक रामवृक्ष बिंद विवाहित हैं एक 8 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी जबकि एक 6, वर्षीय पुत्री निशा कुमारी है अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायलों को चैनपुर सीएचसी लाया गया था, मगर बीच रास्ते में ही घायल युवा की मौत हो गई, अस्पताल में जांच के दौरान चिकित्सा के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, घटना को लेकर अभी कोई आवेदन परिजनों की तरफ से प्राप्त नहीं हुआ है।