Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले को लेकर दूसरे गांव से गिरोह बनाकर कुछ बदमाश पीड़िता के घर आए और मुकदमा वापस लेने के लिए मारपीट की गई, साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की भी धमकी दी गई है, पीड़ित परिवार ने बताया कि कुछ बदमाश उनके घर आए और मारपीट करने लगे, मारपीट में परिवार के सदस्य घायल हो गए हैं, जिनका सीएचसी में इलाज कराया गया है वही पीड़िता का परिवार दहशत में है, हरलाखी थाने में लिखित आवेदन देकर पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।
पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि गांव के ही रिजवाना खातून और मो. आलम की पत्नी घर में घुसकर मारपीट की जिसके बाद बेता परसा और हाट परसा गांव से चार की संख्या में बदमाश घर में घुस आए और मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान मुकदमा वापस लेने की धमकी भी दी परसा गांव के ही दानिश धुनिया की पहचान हो गई है अन्य बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है।