Home सीवान फेसबुक पर लाइव आकर जताई हत्या की आशंका, सुबह पेड़ से लटकता...

फेसबुक पर लाइव आकर जताई हत्या की आशंका, सुबह पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

Bihar: सिवान जिले से एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर हत्या की आशंका जताई जिसके बाद सुबह उसका शव पेड़ से लटकता बरामद किया गया, मौत से पहले युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर बताया था कि मेरा अपहरण कर लिया गया है किसी तरह बचकर भाग निकले हैं एक जगह छिपा हैं ऐसा लग रहा है मुझे मार डाला जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरौंदा थाना

दरअसल मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव का है महावीर मंदिर के समीप बुधवार की सुबह पेड़ से लटकते एक युवक का शव मिला जिसकी पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा निवासी राजा कुमार के रूप में हुई है, मंगलवार की देर रात फेसबुक पर लाइव आकर राजा ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाई अगर मैं जिंदा नहीं बचा तो तुम भी उन्हें मत छोड़ना, मुझे बहुत तड़पाया गया है इस वीडियो में उसने 2 लोगों का नाम भी लिया है जिन्हें वह पहचानता है।

वीडियो में जिनका नाम लिया गया है, उन 5 लोगों में शामिल थे जिन्होंने उसे फोरव्हीलर वाहन से जबरन उठाया था जब वह अपने दोस्तों से मिलने गया था, वीडियो में देखा जा रहा है कि उसके पास एक लड़की का उसके प्रेमी के साथ कई फोटो वीडियो है जो उसने सबूत के तौर पर रखे हैं वह कोशिश कर रहा है कि यह सब फोटो भेज दे अगर उन लोगों के हाथ लग गया तो वह इसे खत्म कर देंगे।

बताया जा रहा है कि वीडियो में जिस लड़की की फोटो और वीडियो की बात की जा रही है वह उसकी पत्नी थी 2 माह पूर्व ही उसका शव घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला था जिसके बाद युवक की पत्नी के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी इस मामले में राजा फिलहाल फरार चल रहा था।

बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर अक्सर झगड़ा करता था दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी 2 माह पहले भी इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद पत्नी का कमरे के पंखे से लटकता शव मिला था इस मामले में मायके वालों ने थाने में आवेदन देते हुए राजा, उसके पिता और मां समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, आरोप लगाया था कि मेरी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था, वही युवक की मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Exit mobile version