Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में मंगलवार को बिहार लोहार महासभा प्रखंड इकाई चैनपुर के माध्यम से देश के 7वें पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिवस मनाया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत हाटा के उपचेयरमैन प्रदीप कुमार केसरी रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनोद कुमार शर्मा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के देश प्रेम एवं देश के प्रति समर्पण को याद करते हुए, कई महत्वपूर्ण बातें बताई, इसके साथ ही देश के सातवें पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह के जीवनी पर भी प्रकाश डाला और कई जानकारियां दी गई।
आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार शर्मा के द्वारा किया गया जबकि मुख्य अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष जगनारायण शर्मा, वार्ड पार्षद डिंपल जयसवाल, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनीता शर्मा, जिला अध्यक्ष रामचेला शर्मा, मुंशी शर्मा, पुजारी सुभाष शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, बिहारी शर्मा, डॉक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा, किशोरी शर्मा, राजगिरी शर्मा सहित काफी संख्या में लोहार समाज के लोग उपस्थित रहे।
Post Views: 71