Home रोहतास पुलिस ने आभूषण व्यवसायी से लूटकांड का किया खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस ने आभूषण व्यवसायी से लूटकांड का किया खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

Bihar: रोहतास पुलिस के द्वारा आभूषण व्यवसायी से हुए लूट कांड का खुलासा करते हुए दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से 9 लाख 85 हजार रुपये एवं 3 मोबाइल बरामद किया गया  है। रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के द्वारा बिक्रमगंज थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया गया की 24.11.24 को कांड संख्या 685/24 धारा-309 (4) बीएनएस को पटना जिला रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक सुभाष नगर निवासी अजय कुमार के लिखित बयान पर दर्ज हुई थी। जो की पटना अशोक राजपथ स्थित सुरेश ज्वेलर्स में नौकरी करते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsप्राथमिकी में दी गई जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज के दूकानदार से बकाया राशि का कलेक्शन करके किया सोनेट कार से अपने ड्राइवर शंकर यादव उर्फ सुशील कुमार के साथ वापस पटना लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में बिक्रमगंज – आरा पथ पर मोहिनी गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधकर्मी ने इनका कार रोकवाकर इनसे बैग में रखा दो लाख रूपया लूट लिया था। जिसके बाद इस मामले के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय के नेतृत्व में इस काण्ड के खुलासा एवं रूपये की बरामदगी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया था। अनुसंधान में इस काण्ड में ड्राइवर शंकर यादव उर्फ सुशील कुमार की भूमिका संदिग्ध पायी गई एवं उनके गतिवीधि की जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि इस काण्ड को कारित करने में शंकर यादव लाइनर के रूप में कार्य कर रहा था।

अनुसंधान के क्रम में काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी भोजपुर जिला के धनगाई निवासी दीपक कुमार को विशेष टीम ने भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये अपने साथी सोनु कुमार (कोइलवर थाना के कुल्हड़िया का रहने वाला है) के साथ इस घटना को अंजाम दिया है तथा ड्राइवर शंकर यादव लाइनर के रूप में इनका सहयोग कर रहे थे। जिसके बाद दीपक कुमार के निशानदेही पर लूटे गये 9 लाख 85 हजार रूपये और 3 मोबाइल उसके घर से बरामद किया गया और सोनू को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त बाइक शंकर यादव उपलब्ध कराया था। पुलिस को अब ड्राइवर की तलाश है। साथ ही पुलिस बरामद राशि और प्राथमिकी में दर्ज कराई गई राशि की असमानता को लेकर भी जांच कर रही है। वही इस घटना के खुलासा में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

 

 

Exit mobile version