Bihar, रोहतास (बिक्रमगंज): निगरानी विभाग ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) के आदेशपाल बिनोद कुमार ठाकुर को 1.60 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि आदेशपाल ने भूमि विवाद के निपटारे के लिए यह रिश्वत मांगी थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

निगरानी डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि धनगाई निवासी राकेश कुमार ने इसकी शिकायत की थी। शिकायत के बाद पूरे मामले का सत्यापन किया गया और जांच सही पाई गई। इसके बाद तय रकम देने जब परिवादी बुधवार को कार्यालय पहुंचा तो आदेशपाल ने सीसीटीवी का हवाला देते हुए रुपये पीछे की ओर रखने को कहा। उसी समय निगरानी की टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
बताया जाता है कि यह मामला भूमि सुधार उपसमाहर्ता (DCLR) के न्यायालय से संबंधित था। डीएसपी ने यह भी संकेत दिए कि आदेशपाल यह रिश्वत किसी वरीय अधिकारी के लिए ले रहा था, जिसकी जांच आगे की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता राकेश कुमार और आरोपी आदेशपाल बिनोद कुमार आपस में पटीदार हैं और दोनों ही धनगाई के रहने वाले हैं। निगरानी विभाग इस पूरे मामले में उच्च अधिकारियों की भूमिका पर भी नजर रखे हुए है।