Home बिहार नीतीश कैबिनेट बैठक में 16 एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट बैठक में 16 एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार कैबिनेट

Bihar: नीतीश सरकार इन दिनों अपने 20 लाख रोजगार देने के वादे की तरह धीरे-धीरे बढ़ रही है इसे बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई जिसमें 16 एजेंडे पर मुहर लगी है साथ ही इस बैठक में 16,000 वैकेंसी को स्वीकृति दी गई है, कैबिनेट बैठक में बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम में 7595 पदों को मंजूरी दी है, अब तक 2 कैबिनेट बैठक में 16,000 पदों को मंजूरी दी गई है साथ ही नर्सिंग छात्रों को 1500 रुपए स्पाईपेंड दिया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

इसके अलावा बैठक में एमएलए-एमएलसी के लिए फ्री बिजली यूनिट का दायरा भी बढ़ा दिया गया है वही पालीगंज कारा के लिए 200 पद पर भर्ती होगी, कला संस्कृति विभाग में भी 27 पदों पर भर्ती की जाएगी, बंदोबस्त कार्यक्रम से जुड़े इन पदों को लेकर होने वाले खर्च को लेकर भी सरकार ने मंजूरी दे दी है नीतीश कैबिनेट में 363 करोड 26 लाख 50 हजार की राशि जारी की है फार्मेसी और नर्सिंग के छात्रों को दिवाली और दुर्गा पूजा के मौके पर बड़ा तोहफा देने का फैसला लिया है साथ ही मेडिकल छात्रों के तर्ज पर नर्सिंग के छात्रों को इंटर्नशिप पैसा दिया जाएगा यह हर महीने 1500 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। ‌

विधानमंडल के सदस्यों को हर साल 30 हजार यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी अब तक यह व्यवस्था थी कि विधान मंडल के सदस्य हर महीने 2000 यूनिट बिजली का उपयोग फ्री में कर सकते हैं इस तरह से 12 महीने में कुल 24,000 यूनिट बिजली फ्री में दी जाती थी लेकिन अब इस नियम में बदलाव किया गया है अब सालाना 30 हजार यूनिट बिजली मुफ्त में देने का निर्णय लिया गया है। ‌

Exit mobile version