Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में जानकारी देते हुए जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की बहन का ससुराल में हिस्सेदारी को लेकर कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था जिसके बाद मोनू कुछ लोगों को साथ लेकर अपनी बहन के घर गया था जहां बहन के ससुराल पक्ष के लोगों के साथ उसका झगड़ा हो गया उसी वक्त मोनू के बहन के ससुर ने उसे देख लेने की धमकी दी थी।
इसके बाद दशरथ साव और उनके पुत्र श्री सूर्यदेव ने दो अपराधियों को मोनू की हत्या के लिए 50 हजार की सुपारी दी और दोनों अपराधियों ने बीते 25 सितंबर को मोनू को फोन पर चरकापत्थर चलने को कहा जिसके बाद मोनू अपने इस स्कार्पिओ को लेकर आया और दोनों को बिठाकर चरकापत्थर के लिए निकल गया उस रात दोनों ने उसी रात दोनों ने गरही थाना क्षेत्र के बरमसिया जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए जिसके बाद ग्रामीणों को सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद किया था साथ ही मृतक के भाई ने इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।
इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की बहन के ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है और शूटरों के बारे में भी जानकारी दी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है जल्दी दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।