Bihar: नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत योगीपुर गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा नकाबपोश डकैतों के द्वारा एक आभूषण कारोबारी के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डकैतों ने घर में मौजूद सदस्यों को बंधक बना करीब 30 से 35 लाख रुपए के नकद व जेवरात लेकर भाग निकले। जानकारी देते हुए पीड़ित कृष्ण ठठेरा ने बताया कि मंगलवार की रात घर में बेटी और बहू मौजूद थी। उसी दौरान करीब 1 दर्जन की संख्या में रहे नकाबपोश डकैत घर के प्रवेश कर गए और दोनों को बंधक बना एक कमरे में बंद कर दिया। वहीं 5 कमरों के अंदर स्टोरवेल, पलंग, अलमारी, पेटी और बक्शे को तोड़कर करीब 35 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और साढे तीन लाख नगद रुपए की डकैती कर ली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल पीड़ित कृष्ण ठठेरा योगीपुर बाजार की समीप एक ज्वेलरी शॉप और बर्तन की दुकान संयुक्त रूप से चलाते हैं। धनतेरस को लेकर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ थी। इसके वजह से कृष्ण कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ दुकान पर ग्राहकों की भीड़ संभाल रहे थे। घर में बहू और बेटी अकेले थी। आभूषण एवं बर्तन की बिक्री से आए पैसे को एक केन में लेकर कृष्ण ठठेरा के पुत्र अपनी मां के साथ 8:45 पर शाम में घर पहुंचा था। घर में रुपए रखने के उपरांत मां बेटे वापस दुकान के लिए लौट गए। इसी बीच डकैत घर के अंदर घुस आए और घर में मौजूद सदस्यों से रुपयों के संबंध में पूछताछ करने लगे।
वही जब बेटी ने विरोध किया तो डकैतों ने उसे और पीड़ित की बहु को मारपीट कर बंधक बना लिया और घटना को अंजाम देकर भाग निकले। डकैतों के जाने के बाद घर में मौजूद बेटी ने खिड़की से मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच एक व्यक्ति जो उस रास्ते से गुजर रहा था। उसने दुकान पर आकर इस बात की सूचना दी। वही इस मामले में डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि घटना के सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। सभी तकनीकी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
Post Views: 47