Home चैनपुर असामाजिक लोगों ने सीएचसी में पहुंचकर एम्बुलेंस में की तोड़फोड़

असामाजिक लोगों ने सीएचसी में पहुंचकर एम्बुलेंस में की तोड़फोड़

Bihar:  कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर सीएससी केंद्र के बाहर खड़ी की गई एंबुलेंस को अज्ञात असामाजिक लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया है, मामले को लेकर चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए अज्ञात लोगों की विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जानकारी लेने पर एंबुलेंस चालक योगेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया, इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान रात में यह चैनपुर सीएचसी में ही स्थित क्वार्टर में रहते हैं, रात 3 करीब अचानक काफी तेज टूटने फूटने की आवाज आने लगी, जब यह बाहर निकाल कर देखें तो घना कोहरा था और एक व्यक्ति भागते हुए दिखे जब नजदीक जाकर देखें तो चैनपुर सीएचसी के बाहर कैंपस में खड़ी की गई एंबुलेंस के सभी शीशे टूटे हुए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News सीएचसी के प्रभारी एवं चैनपुर थाने को इसकी सूचना उनके द्वारा दे दिया गया। मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया सोमवार की रात एंबुलेंस चालक योगेंद्र कुमार के द्वारा सूचना दिया गया कि किसी के द्वारा एंबुलेंस में तोड़फोड़ की गई है। सुबह जब यह अस्पताल पहुंचे तो पाया कि चैनपुर सीएचसी के दोनों एंबुलेंस को किसी के द्वारा तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिसकी सूचना इनके माध्यम से भी चैनपुर थाने को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा जांच भी किया गया एवं सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है, जिसमें एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त पहुंचते हुए एक व्यक्ति दिख रहा है।

मामले को लेकर चैनपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देते हुए शिकायत की गई है। वहीं इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, चैनपुर सीएचसी के एंबुलेंस को तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त करने के मामले में एक आवेदन प्राप्त हुआ है अज्ञात के विरुद्ध शिकायत की गई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।

 

 

Exit mobile version