Home चैनपुर SBI का कस्टमर केयर बन पुजारी के खाते से उड़ाए 60902 रुपए

SBI का कस्टमर केयर बन पुजारी के खाते से उड़ाए 60902 रुपए

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसू ब्रह्म धाम के एक पुजारी के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने एसबीआई बैंक के कस्टमर केयर के नाम पर 4 बार में 60902 रुपए की अवैध निकासी कर ली, पीड़ित बैंक ग्राहक के द्वारा चैनपुर थाने में लिखित आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

जानकारी देते हुए राम दुलार शुक्ला उर्फ बद्रीनाथ शुक्ल पिता दीनानाथ शुक्ल ग्राम चैनपुर के निवासी के द्वारा बताया गया 17 दिसंबर दोपहर 12 बजे हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में पूजा करा रहे थे, तभी मोबाइल पर 9064863978 से कॉल आया और बोला कि वह एसबीआई से बोल रहे है, क्रेडिट कार्ड बंद करना है।

क्रेडिट कार्ड का नंबर बताइए जिस पर बद्रीनाथ शुक्ल के द्वारा क्रेडिट कार्ड का डिटेल और क्रेडिट कार्ड का नंबर दे दिया गया, जिसके कुछ समय बाद ही 4 बार में 60902 की निकासी कर ली गई, लगातार पैसा कटने के मैसेज आने के बाद यह तुरंत एसबीआई बैंक के कस्टमर केयर से बात करके क्रेडिट कार्ड को यह ब्लॉक करवाएं जिसके बाद 19 दिसंबर की तिथि को चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत किए हैं।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया धोखा घड़ी से पैसे निकालने को लेकर एक आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version