Home रोहतास 300 ग्रामीणों से 8 करोड़ रुपये की ठगी कर युवक पूरे परिवार...

300 ग्रामीणों से 8 करोड़ रुपये की ठगी कर युवक पूरे परिवार सहित फरार, FIR दर्ज

आरोपित के घर के बाहर  जुटी महिलाये 

Bihar: रोहतास जिले के काराकाट थाना के मोथा गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा लगभग 300 लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी किया गया है। ठगी की राशि लगभग 8 करोड़ बताया जा रहा है। जिसे लेकर काराकाट थाना में मामला भी दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव का शिवकुमार साह नामक एक व्यक्ति ग्रामीणों का आधार कार्ड लेकर उसका अकाउंट खुलवाया तथा प्रति आधार कार्ड पर 5 हजार रुपए दिए जाने की बात कही। जिसके बाद  उसने लगभग 300 ग्रामीणों के आधार कार्ड लेकर उसका विभिन्न बैंकों में खाता खुलवा उन खाता से भारी संख्या में लोन निकलवा लिया एवं ऋण की राशि लेकर फरार हो गया। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsग्रामीणों को इसकी जानकारी तब हुआ, जब बैंक से लोगों को रुपए जमा करने के लिए नोटिस भेजा जाने लगा। इस संबंध में शिव कुमार साह सहित उसके परिवार के नौ लोगों पर कराकाट थाना में FIR दर्ज किया गया है। दरसल ग्रामीणों को यह कहकर ठगा गया कि प्रति आधार कार्ड पर 5 हजार रुपए दिया जाएगा। वह अपने घर में ही एक समिति बनाकर पैसे के लेनदेन का काम करने लगा। बाद में मोथा गांव के 300 महिला – पुरुषों का आधार कार्ड लेकर बंधन बैंक, उत्कर्ष बैंक, कैशपार बैंक सहित विभिन्न माइक्रो लोन कंपनी से ऋण निकलवा कर पैसे लेकर फरार हो गया।

युवक पिछले कई वर्षों से इस तरह के जालसाजी छोटे स्तर पर करता रहा था, लेकिन इस बार मोटी रकम लोगों का बैंक खाते से निकलवा दिया एवं झांसे में लेकर उसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया और पूरे परिवार सहित गांव से फरार हो गया है।  गांव की कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके एक परिवार से कई लोगों के आधार कार्ड लेकर बैंक में खाता खोल कर उससे पैसे निकाले गए। एक परिवार के कई सदस्य से 10 से 15 लाख की राशि निकलवाए गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस जाँच में जुट गई है। लेकिन फिलहाल ग्रामीण इसमें स्थानीय बैंकों की भी मिली भगत का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।

 

 

Exit mobile version