Home नवादा चुनाव के दौरान कॉन्स्टेबल का सर फटने से नाराज पुलिसकर्मियों ने 3...

चुनाव के दौरान कॉन्स्टेबल का सर फटने से नाराज पुलिसकर्मियों ने 3 महिलाओं को बाथरूम में बंद करके पीटा

Bihar: नवादा जिले में पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस की बर्बरता सामने आई है, जहां पुलिस ने महिलाओं को थाने के बाथरूम में बंद कर बुरी तरह पीटा, घटना 8 दिसंबर रोह में पंचायत के चुनाव के दौरान की बताई जा रही है, रोह इंटर स्कूल के बूथ संख्या 122 पर पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान मोबाइल को भीतर ले कर जाने की बात पर झड़प हुई थी, पीड़ित सलोनी की मानें तो पुलिस के मना करने पर वह मोबाइल अपनी मां को देकर भीतर वोट देने चली गई, इसी बीच उसकी बहन को एक पुरुष कॉन्स्टेबल द्वारा पीटने पर लोग भड़क उठे और इसमें एक महिला कॉन्स्टेबल सुमन कुमारी का सिर फट गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रोह थाना
रोह थाना

जब वह वोट देकर बाहर निकली तो वहां भगदड़ मचा था, वह भगदड़ से बचने के लिए पुलिस की ओर भागी, लेकिन पुलिस ने बचाने की जगह उसे, उसकी बहन और मां को पीटने लगी, आरोप लगाया गया है कि इतने में भी जब पुलिस का मन नहीं भरा तो पुलिस उन्हें जीप में लेकर थाने गई और थाने के बाथरूम में बंद कर बुरी तरह पीटा।

वहीं पुलिस का कहना है कि महिला कॉन्स्टेबल के घायल होने पर पुलिस भड़क उठी थी, इस घटना के बाद सलोनी कुमारी, उसकी दो बहनों निशा कुमारी और रश्मि कुमारी के अलावा उसकी मां सुनीता देवी गिरफ्तार कर 9 दिसंबर को जेल भेज दिया गया था, वहां से सलोनी के सिर में चक्कर आने की शिकायत पर 10 दिसंबर को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया, दहशत के मारे वह किसी को कुछ बोल नहीं पा रही थी, वही इस संबंध में नवादा एसपी सायली सावलाराम डी ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है, उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version