Home भागलपुर 1 दर्जन से अधिक हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

1 दर्जन से अधिक हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ns news

Bihar: भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंपानगर के हसन लाल लेन में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है, बताया जा रहा है कि वहां मो फैजल नाम का एक व्यक्ति पिछले 2 सालों से एक छोटे से किराए का कमरा लेकर हथियार बनाने का काम करता था, उक्त ठिकाने से हथियार बनाने के बड़े-बड़े मशीन भी छापेमारी में मिली है, फिलहाल आरोपित फरार है पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक हथियार बरामद किए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि मो. फैसल का ननिहाल चंपानगर में ही है वही एसटीएफ की टीम अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है, सूत्रों की मानें तो कई अन्य सुराग भी पुलिस को मिले हैं, इस कार्रवाई से नाथनगर में दहशत का माहौल है हर लोगों की जुबां पर इसी घटना की चर्चा है।

दरअसल एसटीएफ ने यह कार्रवाई शुक्रवार की सुबह नाथनगर स्टेशन पर सुबह 9 बजे ट्रेन पकड़ने जा रहे तस्कर गिरफ्तार किया था, उसके बैग से 1 दर्जन से अधिक निर्मित हथियार भी बरामद किए गए थे, गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर चंपानगर में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई गिरफ्तार तस्कर में एक मुंगेर का है और दूसरा जिला नवगछिया का हथियार तस्करी के तार झारखंड और बंगाल से भी जुड़ रहे हैं फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

Exit mobile version