Home कैमूर होली खेलते कपल की वीडियो वायरल, बना है चर्चा का विषय कैमूर...

होली खेलते कपल की वीडियो वायरल, बना है चर्चा का विषय कैमूर में शांतिपूर्ण तरीके से मनी होली और शब ए बारात

BIHAR: कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न हुई, इस वर्ष की होली 18 एवं 19 तारीख दोनों तिथियों को मनाई गई है, कुछ लोगों के द्वारा 18 तारीख को होली मनाई गई तो कुछ लोग तो रहा 19 तारीख को होली मनाई गई, होली को लेकर बच्चे एवं बड़े सभी में काफी उत्साह रहा, लोगों ने रंग और गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाईयां दी गई, कैमूर जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

वही 18 मार्च को शब ए बरात भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ स्थानीय लोगों के द्वारा कब्रिस्तान में पहुंचकर दुआएं मांगी गई, मान्यता है कि पैगंबर मोहम्मद ने अपने परिवार के सदस्यों के लिए मदीना के एक जन्नतुल बाकी के कब्रिस्तान में प्रार्थना की थी।

इस रात को अल्लाह आने वाले साल के लिए सभी के अतीत के कार्यों को ध्यान में रखकर सभी के किस्मत को लिखते हैं, शब ए बारात के दिन अल्लाह के द्वारा पापियों को दया और क्षमा प्रदान की जाती है एवं मृत आत्माएं अपने जीवित वंशजों से मिलने पृथ्वी पर उतरती हैं, जिसे लेकर शब ए बारात मनाया जाता है।

वही शब ए बारात और होली को लेकर प्रशासन बिलकुल सख्त रही लगातार क्षेत्र में गस्ती की जाती रही, चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के अति संवेदनशील बिऊर मानपुर, सिकंदरपुर, सिरबीट एवं चैनपुर आदि में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती रही।
चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो पर्व शांतिपूर्ण तरीके से होली एवं शब ए बारात का पर्व संपन्न हुआ है।

Exit mobile version