Home गया हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से 378.81 ग्राम सोने के आभूषण के साथ एक...

हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से 378.81 ग्राम सोने के आभूषण के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर

Bihar: गया जिले के स्थानीय जंक्शन पर गुरुवार को आरपीएफ की टीम ने हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से 378.81 ग्राम सोने के आभूषण के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि हावड़ा से सोने की तस्करी इनकम टैक्स की चोरी करके बड़े पैमाने पर किया जा रहा है इसी को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में आरपीएफ की ओर से हावड़ा से गया आने वाली एक्सप्रेस, मेल समेत पैसेंजर ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही थी इस दौरान हावड़ा से गया लेकर जाने वाली जोधपुर एक्सप्रेस से गया जंक्शन पर उतर कर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति तेजी से भागता हुआ दिखाई दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

आरपीएफ की टीम को उस पर शक हुआ जिसके आधार पर मिडिल ओवर ब्रिज पर उसे रोका गया और उसकी बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से 378.81 ग्राम सोने के आभूषण मिले हालांकि व्यक्ति के पास इससे संबंधित कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं था जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड तकिया निवासी पंकज कुमार वर्मा के रूप में की गई है उक्त व्यक्ति सोने का आभूषण हावड़ा से लेकर आ रहा था जो गया स्टेशन जंक्शन पर ट्रेन के रुकते ही उतरकर भागने लगा पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को इसकी जानकारी दे दी है, वही बरामद सोने के आभूषण की अनुमानित कीमत 19 लाख 18 हजार 672 रूपए है।

Exit mobile version