Home चैनपुर हाटा में परंपरा का हुआ निर्वहन विजयदशमी को हुआ मूर्ति विसर्जन

हाटा में परंपरा का हुआ निर्वहन विजयदशमी को हुआ मूर्ति विसर्जन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा पर संपन्न हुआ , अष्टमी एवं नवमी की रात दर्शन पूजन के लिए और पंडाल देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी हाटा नगर पंचायत में चार स्थलों पर स्थापित किए गए मां की प्रतिमा और बनाए गए रंग बिरंगी लाइटों से भव्य पंडाल को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस काफी चौकन्ना रही, प्रमुख स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रही, जिनके द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी की जाती रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

हालांकि की नवमी रात 8:00 बजे के करीब अचानक शुरू हुई बारिश ने मेले का मजा किरकिरा कर दिया, अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके बाद हल्की हल्की बारिश लगातार होती रही 9:00 बजे के करीब बारिश बंद हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी जो रात 2:00 बजे तक दर्शन पूजन का सिलसिला चलता रहा।

वही बरसों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए हाटा नगर पंचायत में विजयदशमी की तिथि को ही नगर पंचायत के चार स्थानों पर स्थापित किए गए मां की प्रतिमा का विसर्जन गांव के ही तालाब में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया, विसर्जन के पूर्व दोपहर 12 बजे वाहनों पर लादकर मां की प्रतिमा को पूरे नगर पंचायत में घुमाते हुए शाम 5:00 बजे के करीब विसर्जन प्रारंभ हुआ, उस दौरान मौके पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह सहित चैनपुर के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

मौके पर मौजूद चैनपुर बीडीओ और सीओ के द्वारा बताया गया हाटा में स्थापित चार स्थानों पर मां की प्रतिमा का विसर्जन विजयदशमी की तिथि को स्थानीय तालाब में कर दिया गया है, इसके साथ ही चैनपुर के भी दो स्थल पर स्थापित किए गए प्रतिमा का विसर्जन चैनपुर के तालाब के में हुआ है अन्य स्थापित मूर्तियों का विसर्जन अभी शेष है, पूजा के दौरान सभी जगह शांति व्यवस्था कायम रहा कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

Exit mobile version