Home रामगढ़ हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर चार लाख के जेवरात और नगदी...

हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर चार लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ

हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर चार लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ अनुमंडल के कुछिला थाना क्षेत्र अंतर्गत चौबेपुर गांव में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया, चोरो ने के 4 लाख से अधिक के जेवर आभूषण और 20 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया, बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने करीब आधा दर्जन से अधिक चोर आए थे जो हथियार से लैस थे घटना के वक्त घर में एक महिला छोटे बच्चे के साथ थी और उसके आंखों के सामने सब कुछ चोरी होता गया और डर के कारण वह कुछ ना कह सके कारण सभी चोर हथियार से लैस थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भीषण चोरी

बताया जा रहा है कि घटना सोमवार की रात्रि करीब 12 बजे की है 1 से 2 घंटे तक चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया और पांच बक्सा, एक अटैची तथा तिजोरी का ताला तोड़कर सभी आभूषण ले गए जिसकी कीमत 4 लाख से अधिक बताई जा रही है घटना की सूचना मिलते ही कुछिला थाना के पुलिस चौकी पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

चोरो के पहुंचने व छत पर चढ़ने के निशान देकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है वहीं पीड़ित संजय चौबे ने चोरी की घटना के प्राथमिकी थाने में दर्ज कराते हुए बताया कि उनके घर से 4 लाख का आभूषण और 20 लाख की नकदी चोरी हुई है,  बताया जा रहा है कि गृह स्वामी घटना की रात एक तिलकोत्सव कार्यक्रम चंडेश चले गए थे जिसका फायदा चोरों ने उठाया और छत के सारे घर में घुस गए और धीरे-धीरे घर का दरवाजा खोल कर सब सामान चुरा ले गए।‌

कुछ ही दिन पूर्व जयशंकर चौबे घर भी भीषण चोरी घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें पुलिस के हाथ अभी खाली है चोर पकडे नहीं गए है और लगातार दूसरी घटना घटित हो गई इस संबंध में कुछिला थाना प्रभारी रवि भूषण कुमार ने बताया कि चौबेपुर में चोरी की घटना की पुलिस जांच कर रही है 1 वाक्य से बरामद हुआ है प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version