Home नवादा हत्यारों ने कुल्हाड़ी से काटकर युवक के सर को धड़ से किया...

हत्यारों ने कुल्हाड़ी से काटकर युवक के सर को धड़ से किया अलग पुलिस ने शव किया बरामद, दो गिरफ्तार

Bihar: नवादा जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मधुबन के समीप राजगीर पहाड़ी के पास पुलिस के द्वारा एक युवक के शव बरामद किया गया है, बरामद किए गए शव धड़ से अलग था शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे बेरहमी से हत्यारों के द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर सर अलग किया गया है, मृतक व्यक्ति की पहचान वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के निवासी मनोहर मांझी के 20 वर्षीय पुत्र सनोज मांझी के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा बताया गया मृतक सनोज मांझी वरिसलीगंज थाना क्षेत्र का निवासी हैं, प्रथम दृष्टया घटना में संलिप्त पाए गए, गिरियक थाना के सतौआ बेलदारी के निवासी जो रिश्ते में फुफेरा भाई लगता है सहदेव मांझी का 25 वर्षीय पुत्र सुनील मांझी एवं उसकी पत्नी शनिचरी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है, सुनील माजी का ससुराल मधुवन गांव के द्वारका मांझी के घर में है, घटना के संबंधित स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कुछ भी बताने से परहेज किया जा रहा है, जबकि ग्रामीणों के द्वारा कानाफूसी जा रही है, घटना किन कारणों से हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है हालांकि पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए 2 लोगों से पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक सुनील मांझी सनोज माझी का फुफेरा भाई हैं, दोनों हरियाणा में एक साथ ही ईट भट्ठा पर काम करते थे, कुछ माह पूर्व भी दोनों लौटे थे, जबकि मृतक कई दिनों से मधुबन गांव में सुनील के ससुराल में रह रहा था, रविवार की रात को शराब पीने के दौरान घटना हुई है, वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा सोमवार की सुबह शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Exit mobile version