Home नुआंव पंपसेट चालू करने के दौरान विद्युत करण की चपेट में आने से...

पंपसेट चालू करने के दौरान विद्युत करण की चपेट में आने से युवक की मौत

Bihar: कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरियां में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृत युवक युवक की पहचान राधेश्याम कुशवाहा के 30 वर्षीय पुत्र बृजेश कुशवाहा के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम बृजेश अपने छोटे भाई के साथ अपने निजी पम्प सेट पर गया था, मोटर पम्प चालू करने पर मोटर पंप चालू नहीं हुआ जिसके बाद युवक के द्वारा विद्युत तार को चेक किया जाने लगा, जिस समय युवक के द्वारा तार को चेक किया जा रहा था उस दौरान बिजली कटी हुई थी, युवक ने सोचा कि जबतक बिजली आएगी, तबतक गड़बड़ी ठीक कर लें और वह कनेक्शन ठीक करने लगा।

इसी दौरान बिजली चली आई और वह करंट की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं मौत की खबर मिलते ही पुरे गांव में कोहराम मच गया, जो जहाँ था वह से घटनास्थल की ओर भागा, देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई, परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा, रोते बिलखते माँ बाप भाई को लोग ढांढस बंधा रहे थे, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।

परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बृजेश अपने पिता की दो संतानो में बड़ा था, उसका एक छोटा भाई है, घटना की खबर पर पहुंचे पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद जायसवाल, समाजसेवियों सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंच कर मृतक परिवार को सांत्वना दिए, इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से शव के अंतिम संस्कार के लिए तैयारियां की जाने लगी।

Exit mobile version