Home दुर्गावती सीमेंट फैक्ट्री के अंदर सो रहे चालक को दूसरे ट्रक ने रौंदा,...

सीमेंट फैक्ट्री के अंदर सो रहे चालक को दूसरे ट्रक ने रौंदा, मौत

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की मध्यरात्रि करीब 2 बजे छांव पथ स्थित हिमालया सीमेंट फैक्ट्री में अपनी गाड़ी के पास सो रहे एक ट्रक चालक को दूसरे ट्रक ने रौंद दिया जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

A truck driver sleeping near his car was trampled by another truck at Himalaya Cement Factory located on Chhan Path at around 2 pm on Saturday night under Durgavati police station area of Kaimur district, causing the driver to die on the spot.

जब्त ट्रक

घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए दूसरे ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना अंतर्गत मढ़ीया गांव निवासी दीपक कुमार यादव के रूप में की गई है।

On receiving information about the incident, the police reached the spot, taking possession of the dead body, arrested the driver of another truck, the deceased has been identified as Deepak Kumar Yadav, a resident of Madhiya village under Saidpur police station in Ghazipur district of Uttar Pradesh.

बताया जा रहा है कि छांव रोड स्थित हिमालया सीमेंट फैक्ट्री में शनिवार को ट्रक चालक दीपक कुमार सीमेंट लोड करने के लिए आया हुआ था जो बीती रात्रि ट्रक को फैक्ट्री के अंदर पार्किंग के बगल में सो रहा था तभी इसी क्रम में एक और ट्रक चालक ट्रक को फैक्ट्री के अंदर पार्किंग कर रहा था तभी सो रहे चालक के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया जिससे घटनास्थल पर ही चालक की दर्दनाक मौत हो गई‌।

It is being told that on Saturday, truck driver Deepak Kumar had come to load cement at Himalaya Cement Factory located on Chhaon Road, who was sleeping next to the parking lot inside the factory last night, when another truck driver in the same sequence came to the truck. Co was parking inside the factory when the wheel of the truck rammed on the sleeping driver, which resulted in the painful death of the driver on the spot.

घटना की सूचना मृतक चालक के परिजन व ट्रक मालिक को दे दी गई है वहीं पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है साथ ही दूसरे ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

The information of the incident has been given to the relatives of the deceased driver and the truck owner, while the dead body has been brought to the police station by the police and is interrogating the other truck driver in custody.

Exit mobile version