Home चैनपुर सिरसी में 7 जगह चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम,...

सिरसी में 7 जगह चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, हुई लाखों की चोरी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरी की घटना घटीत हो रही है, बीते 10 दिनों में कुल 11 लोगों के यहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, हालांकि पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है मगर अभी तक चोरी की घटना में संलिप्त एक भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

गुरुवार की रात ग्राम सिरसी में पांच घरों में चोरी की घटना को चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया है जिसमें प्रथम चोरी लीलावती देवी पति कामता यादव के हुई है जहां से चोरों के द्वारा एक बक्सा चुराया गया है, जिसमें सोने की मंगलसूत्र सोने की चेन चांदी की पैजनी आदि की चोरी हुई है, गृह स्वामी के मुताबिक लगभग डेढ़ लाख की सामग्री चोरी हुई है, वही ग्राम सिरसी के ही निवासी जयराम यादव पिता स्वर्गीय सियाराम यादव के यहां से भी एक बक्से की चोरी हुई है, बक्से में अन्य कपड़े सहित एक मंगलसूत्र की चोरी की बात बताई जा रही है।

जबकि तीसरी चोरी दूधनाथ यादव पिता स्वर्गीय बच्चन यादव के यहां हुई है जिनके यहां से भी एक बक्से की चोरी हुआ जिसमें 12 हजार रुपए नगद रखे हुए थे, वही सुधार यादव पिता स्वर्गीय बच्चन यादव के यहां एक बक्से की चोरी हुई है जिसमें सिर्फ कपड़े रखे हुए थे, वही जयश्री यादव पिता विश्वनाथ यादव के यहां चोरों के द्वारा बोरे में रखा 60 किलो चावल चुरा लिया गया है।

घटना की जानकारी देते हुए लीलावती देवी के भतीजे दिनेश यादव पिता शिवमूरत यादव ने बताया रात 2 बजे के करीब चोरों के द्वारा घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, तभी आवाज सुनकर लीलावती देवी जाग गई, एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए खड़ा था, जब लीलावती देवी के द्वारा उसको पकड़ने का प्रयास किया गया तो चोर के द्वारा लाठी से हमला करते हुए भाग जाएगा गया, रात के कारण कुछ समझ में नहीं आया, खोजबीन की गई मगर घर से चोरी गई बक्से की कोई जानकारी नहीं मिली, दूसरे दिन अरहर के खेत में सभी 5 बक्से अस्त-व्यस्त अवस्था में पाए गए, सभी कीमती सामान गए थे।

वही ग्राम सिरसी के निवासी अशोक यादव पिता स्वर्गीय राम कवल सिंह यादव एवं गुलाब कुशवाहा पिता रामकृत कुशवाहा के खेत में लगाए गए तीन एचपी के मोटर पंप जो 2 फेज के थे, उसे भी चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है, मामले को लेकर चैनपुर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसमें प्रथम प्राथमिकी में 5 लोगों के द्वारा चोरी की बात बताते हुए आवेदन दिया गया है, जबकि दूसरे आवेदन में दो लोगों के द्वारा मोटर पंप चोरी होने की बात बताई गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया चोरी से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले में जांच के लिए पुलिस घटना स्थल पर गई है जांचों उपरांत मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version