Bihar: रोहतास जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा पुलिस के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने आए साल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। दरसल दोनों अपराधी डीएवी पब्लिक स्कूल कटार केंद्र पर परीक्षा के दौरान खुद को चयन पर्षद का अधिकारी बता पहुंचे थे। जिन्हे एसडीएम नीलेश कुमार और एएसपी अतुलेश झा ने मौके से हिरासत में ले लिया। साथ ही उपयोग किया गया वाहन भी जब्त कर लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके बाद दोनों को इंद्रपुरी थाने ले जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। एसडीएम ने बताया कि मामला साल्वर गैंग से जुड़ा है और दोनों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। परीक्षा संयोजक सह डीडीसी ने रिपोर्ट मांगी है तथा कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।