Home पूर्वी चम्पारण मोतिहारी सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान बंदी ने की सुरक्षाकर्मियों के...

मोतिहारी सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान बंदी ने की सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट

मोतिहारी सेंट्रल जेल

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के स्थानीय सेंट्रल जेल में प्रशासन के द्वारा की जाने वाली नियमित छापेमारी के दौरान एक सजायाफ्ता बंदी के द्वारा कक्षपाल और सिपाहियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, इस दौरान बचाने गए एक और बंदी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया, तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट

इस संबंध में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक विदु कुमार ने बताया कि हत्याकांड में सजायाफ्ता बंदी अररा गांव निवासी बंदी पप्पू सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के बारे में सूचना मिली थी कि उसके द्वारा रात में सेलफोन का उपयोग किया जा रहा था, गुरुवार की सुबह छापेमारी के लिए गए कक्षपाल विवेकानंद शर्मा व सिपाही अवनीश कुमार व पांडव कुमार पर बंदी ने हमला कर दिया, मारपीट में दोनों जख्मी हो गए इस दौरान एक सिपाही के साथ मारपीट की गई उसके बाद करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया गया और बंदी के पास से सैमसंग कंपनी का एक सेल फोन और बैटरी बरामद कर लिया गया है।

इसे लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, हमले के दौरान बंदी ने कक्षपाल के कंधे पर लगे हरे रंग के फीते से उनका गला दबाने की भी कोशिश की, बचाने गए बंदी चंदन राम को भी जख्मी कर दिया, प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिलाधिकारी के आदेश पर बंदी को भागलपुर स्थानांतरित किया गया है कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर भेज दिया गया।

Exit mobile version