Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गेटमैन के सिर और गर्दन पर गहरे जख्म है हाथ पर भी चाकू लगा हुआ है, सूचना पर दरभंगा जीआरपी, आरपीएफ और बहादुरपुर थाने के पुलिस पहुंची, जहां से गेटमैन के मोबाइल से बाइक के नंबर के आधार पर छापेमारी करते हुए संजय झा को थाना क्षेत्र के देकुली गांव से गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही बाइक भी जब्त कर ली गई।
जख्मी गेटमैन अखिलेश कुमार ने बताया किट्रेन के गुजरने के बाद एक ट्रेन को शटिंग कराया जा रहा था, इस कारण से गुमटी खोलने में विलंब हुआ, इस बीच आरोपित आया और गाली देते हुए गुमटी खोलने को कहा, बताया कि दो मिनट के अंदर ट्रेन को शटिंग करा दिया जाएगा, इसके बाद गुमटी को खोल दिया जाएगा, इससे वह और नाराज हो गया, कहा, जब 18 नंबर गुमटी खुला हुआ तो किस आधार पर 19 नंबर बंद है आज तुम्हें जान से खत्म कर देते हैं, इसके बाद जेब से बड़ा चाकू निकाला और सबसे पहले सिर में और बाद में गर्दन पर प्रहार कर दिया, बावजूद उसे पकड़ने की कोशिश की, हालांकि वह फरार हो गया।