Bihar, सासाराम: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक महिला द्वारा किया गया बड़ा दावा अब फर्जी साबित हुआ है। नौहट्टा प्रखंड के जपला गांव निवासी रंजू देवी ने राहुल गांधी से मिलकर कहा था कि उनके परिवार के 5-6 सदस्यों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। इस पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हालांकि, जांच के बाद मामला पूरी तरह उल्टा निकला। संबंधित बीएलओ की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि रंजू देवी और उनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम पुरानी और नई दोनों मतदाता सूचियों में दर्ज हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि महिला कम पढ़ी-लिखी और गरीब है, संभवतः स्थानीय नेताओं के बहकावे में आ गई थी।
बाद में खुद रंजू देवी ने भी खुलासा किया कि उनके वार्ड सदस्य ने उन्हें यह कहने को मजबूर किया था। उसने समझाया कि अगर राहुल गांधी से मिलकर यह बात कही जाएगी तो उनका नाम सूची में जुड़ जाएगा। अब महिला ने स्वयं मतदाता सूची देखकर संतोष जताया है और पूरे परिवार का नाम सही-सलामत पाया है।
इस खुलासे के बाद इंटरनेट मीडिया पर रंजू देवी का नया वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसमें वह सारा सच बता रही हैं और अपने वार्ड सदस्य पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगा रही हैं।