जमुई (बिहार), चंद्रमंडी। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर करारा प्रहार किया है। चकाई मोड़ स्थित यात्री विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस और महागठबंधन दोनों के लिए हास्यास्पद है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चुनाव आयोग का मामला है मतदाता सूची पुनरीक्षण – नीरज
नीरज कुमार ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम पूरी तरह चुनाव आयोग का है। इसका एनडीए गठबंधन से कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
“जननायक कर्पूरी ठाकुर को नीचा दिखाने की कोशिश”
जदयू प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खुद को जननायक साबित करना चाहते हैं, जबकि वे जननायक कर्पूरी ठाकुर की छवि को नीचा दिखा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “ईडी और नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी राहुल गांधी भला जननायक कैसे हो सकते हैं?”
“नवमी फेल तेजस्वी से ले रहे ट्यूशन”
नीरज कुमार ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा – “वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी नवमी फेल तेजस्वी यादव से ट्यूशन लेने को मजबूर हैं, जो पूरी तरह हास्यास्पद है।”
विपक्ष के पास नहीं बचा कोई मुद्दा
नीरज कुमार ने कहा कि विपक्ष के नेताओं के पास जनता के बीच गिनाने लायक कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा – “विपक्षी विधायक अपने विकास फंड को छोड़कर नीतीश सरकार की योजनाओं पर सवाल उठा रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और स्कूल जैसी योजनाएं आज हर गांव-मोहल्ले तक पहुंची हैं।”
“नीतीश सरकार का लाभ भी ले रहे, और डकार भी नहीं रहे”
जदयू प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी नेता नीतीश सरकार की योजनाओं से लाभ तो उठा रहे हैं लेकिन उसका श्रेय देने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा – “सरकार की योजनाएं हर घर तक पहुंची हैं, ऐसे में विपक्ष के बेबुनियाद आरोप जनता को गुमराह करने की कोशिश हैं, इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष सत्य नारायण राय, पवन सिंह सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।