Home नवादा साइबर अपराधियों पर कार्रवाई, 17 लाख नगदी, दस्तावेज, सगे भाई बहन गिरफ्तार

साइबर अपराधियों पर कार्रवाई, 17 लाख नगदी, दस्तावेज, सगे भाई बहन गिरफ्तार

ns news

Bihar: नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचगांव पंचायत की सोरहीपुर गांव में रविवार की शाम पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है इस दौरान 17 लाख से अधिक नगदी सहित मोबाइल सेट, एक बैंक पासबुक, 3 एंड्राइड, देश के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों ठगी के शिकार होने वालों लोगों की सूचीबद्ध रजिस्टर को भी जब्त किया है साथ ही दो सगे भाई-बहनों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस के आने की भनक लगते ही कई आरोपित भागने में सफल रहे जिनकी तलाश जारी है दुर्गा पूजा के मौके पर ठगी के धंधे से एकत्रित राशि के बंटवारे को लेकरकई जालसाजों के सोरहीपुर के ग्रामीण राहुल कुमार, पिता स्व. वकील मिस्त्री के घर एकत्रित होने की गुप्त सूचना मिली थी।

जिसके बाद पुलिस उनके घर छापेमारी करने पहुंची छापेमारी की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर कई ठग भागने में सफल रहे, पुलिस ने घर की तलाशी ली जिसमें एक पीतल के तसले छुपाकर दस लाख रहा था और पलंग के नीचे झोले में छिपाकर रखा गया 7 लाख 3 हजार बरामद किया गया खिड़की के बाहर झांकने पर एक थैला फेंका हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया जांच की गई तो उसमें 48 पन्नों में देश के विभिन्न राज्यों से ठगी किए गए लोगों की एक सूची थी जिसमें सभी के नाम पता के साथ उसका मोबाइल भी लिखा हुआ था, साथ ही आपसी बंटवारे का हिसाब-किताब की भी कॉपी पुलिस ने बरामद की, इसके जरिए ठगों के बड़े नेटवर्क का पता चलने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस ने मौके से राहुल कुमार की पत्नी बबली कुमारी और उसके भाई नालंदा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र के सरवहदी निवासी कौशल मिस्त्री के पुत्र नंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में दोनों भाई-बहन ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और उनके निशानदेही पर ठगों को चिन्हित करने में जुट गई है, पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही मौके पर फरार हुए गिरफ्तार महिला के पति राहुल मिस्त्री, योगेंद्र मिस्त्री, सत्येंद्र मिस्त्री, चंदन मिस्त्री के विरुद्ध पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version