Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर साइकिल से बाजार से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मोहनिया के एक अस्पताल में ले जाया गया। जब घायल किशोर की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी ले जाने लगे।
लेकिन वाराणसी पहुंचने से पहले ही चंदौली के समीप ही उसने दम तोड़ दिया। दुर्घटना में किशोर की मौत से बिशनपुरा गांव में शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कन्हैया राय और पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु चौबे समेत स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार से शोक संतप्त परिवार के लिए मुआवजा की मांग की है।