Home पटना समान विचारधारा पार्टी के साथ गठबंधन या विलय करेगी जाप पार्टी, पप्पू...

समान विचारधारा पार्टी के साथ गठबंधन या विलय करेगी जाप पार्टी, पप्पू यादव

पप्पू यादव

Bihar: बिहार के पटना स्थित आदिति कम्युनिटी हॉल में जाप की कार्यकारिणी बैठक में जाप के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पप्पू यादव ने संबोधित किया, इस दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस मौके पर पार्टी के विलय को लेकर बड़ी बात कही पप्पू यादव ने कहा जाप अपने समान विचारधारावाली पार्टी के साथ गठबंधन या विलय करेगी, पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मिलजुल कर इसका फैसला करेंगे, हमारे लिए कार्यकर्ता और विचारधारा महत्वपूर्ण है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राहुल गांधी
राहुल गांधी

Pappu Yadav will combine or merge with like-minded party

Pappu Yadav addressed the leaders and workers of Jaap in the executive meeting of Jaap at Aditi Community Hall in Patna, Bihar, during which Jaap supremo Pappu Yadav spoke big about the merger of the party on this occasion, Pappu Yadav said his chanting. Will combine or merge with like-minded party, party leaders and workers will decide together, for us workers and ideology is important.

पार्टी के कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी है, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव बिहार की दिशा और दशा तय करेगा, इस दौरान पप्पू यादव ने कांग्रेस पार्टी की तारीफ की और कहा राहुल गांधी में देश को संभालने की क्षमता है, जाप पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने यह भी कहा कि देश के हालात अच्छे नहीं हैं।

Party workers are our capital, Lok Sabha elections to be held in 2024 and Vidhansabha elections to be held in 2025 will decide the direction and condition of Bihar, during which Pappu Yadav praised the Congress party and said that Rahul Gandhi has the ability to handle the country. Pappu Yadav, President of the Jaap Party and former MP, also said that the situation in the country is not good.

किसान से लेकर नौजवान तक सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं, बीजेपी और संघ के लोग देशवासियों को जाति और धर्म के आधार पर बैठकर राजनीति कर रहे हैं, ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चल सकती है, पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी में सबको साथ लेकर देश को आगे बढ़ाने की क्षमता है, कांग्रेस के नेतृत्व में ही देश में एक मजबूत विपक्ष तैयार होगा, अपनी आगे की रणनीति के बारे में पप्पू यादव ने कहा कि जाप पार्टी अपने समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ ही गठबंधन या विलय करेगी।

From farmers to youth are fighting on the streets, BJP and Sangh people are doing politics by sitting on the basis of caste and religion, in such a situation, Congress is the only party that can take everyone along, Pappu Yadav Said that Rahul Gandhi has the ability to take everyone along and take the country forward, only under the leadership of Congress, a strong opposition will be prepared in the country, Pappu Yadav said about his future strategy that the Jaap party is a like-minded party. Also combine or merge.

Exit mobile version