Home जमुई ढाई किलो हीरे सोने चांदी के चोरी हुए गहने, सहित 4 लाख...

ढाई किलो हीरे सोने चांदी के चोरी हुए गहने, सहित 4 लाख 80 हजार पुलिस ने किए बरामद, आरोपी फरार

हीरे और सोने के जेवरात

Bihar: जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने बेंगलुरु से चोरी किए गए भारी मात्रा में हीरे और सोने के जेवरात को बरामद कर लिया है हालांकि सभी आरोपित की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है, दरअसल 16 अक्टूबर यानी शनिवार को बेंगलुरु पुलिस चोरी के एक मामले में बरहट थाना पहुंची थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमुई एसपी प्रेस वार्ता
जमुई एसपी प्रेस वार्ता

जहां मोबाइल लोकेशन के आधार पर बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के साथ आरोपित विकास दास के घर पहुंची, जहां छानबीन की गई तो उसके घर से 4 लाख 80 हज़ार बरामद किया गया था लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था।

मंगलवार की शाम को जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने प्रेस वार्ता में कहा कि बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी गांव निवासी भोला दास के पुत्र विकास दास, नीतीश, सोनू और राजू पिछले 9 वर्षों से बेंगलुरु टाउन निवासी व्यापारी परनेश के घर में काम करते थे, घर के मलिक चेन्नई में रहते थे 13 अक्टूबर को दो बैग लेकर घर से निकले उस वक्त मौजूदा गार्ड के द्वारा रोका गया था।

लेकिन आरोपियों द्वारा काम छोड़कर घर जाने की बात कहकर अपने गांव जावातरी आ गये, जब व्यापारी 15 अक्टूबर को चेन्नई से अपने घर आया तो देखा कि अलमीरा का लाक टूटा पड़ा है और जेवरात सहित 3 लाख रुपया भी गायब थे, जिसके बाद मकान मलिक द्वारा नजदीकी थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था।

वही एसपी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर बरहट थानाध्यक्ष के द्वारा सोमवार को विकास के घर की छापेमारी कर 4 लाख 80 हज़ार बरामद किया गया था, जिसके बाद पुनः एसपी के निर्देश पर मंगलवार को छापेमारी की गई तो हीरे, सोने और चांदी के लगभग ढाई किलो जेवरात बरामद किए गए हैं, वही सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version