Home नवादा समझौता बैठक के दौरान चली गोली से एक घायल, दो लोगों को...

समझौता बैठक के दौरान चली गोली से एक घायल, दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Bihar: नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसिआईत पंचायत अंतर्गत बीसीआईटी गांव में मुस्लिम समुदाय में हुए आपसी विवाद को लेकर गोली चलने का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कनपटी में गोली लग गई है जिससे वह जख्मी हो गया घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी पहचान बिसिआईत गांव निवासी नौशाद खान के पुत्र शमशाद खान के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मेसकौर थाना

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और मुस्ताक आलम के दो पुत्र मकसूद और शाहिद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है कि मोहर्रम की दसवीं के दिन किसी बात को लेकर बिसिआईत गांव निवासी आवास खान एवं धोबनी गांव निवासी मोइन खान के बीच मारपीट की घटना हुई थी।

घटना को लेकर गुरुवार को गांव के ही कुछ लोगों की उपस्थिति में दोनों व्यक्तियों के बीच समझौता के लिए बैठक करवाया जा रहा था लेकिन किसी बात को लेकर समझौता ना हो सका और देखते ही देखते समझौता बैठक रण क्षेत्र में बदल गया जिसमें तीन चार गोली चलने की सूचना मिली है, मेसकौर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।‌

Exit mobile version