Home नवादा नवादा में शराब पीकर पुलिस पर हमला करने के आरोप में दो...

नवादा में शराब पीकर पुलिस पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

गिरफ्तार पत्थरबाज

Bihar: नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को शराब पीकर ईट पत्थर चलाने से थाना में कार्यरत एएसआई अशोक कुमार सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे दरअसल शराब पीकर हाट बाजार में हंगामा करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी पुलिस को देखते ही शराबियों ने पुलिस पर अचानक हमला कर दिया अचानक हुए हमले से पुलिस ने भी अपने कदम पीछे हटाने में ही भलाई समझी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घटना की सूचना पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल स्थिति को काबू में करते हुए दो पत्थरबाजों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, इनमें से एक सचिन कुमार शराब के नशे में पाया गया है वही एएसआई अशोक कुमार सहित दो कांस्टेबल अमित कुमार और पिंटू कुमार को तत्काल मेसकौर पीएचसी में भर्ती कराया गया इनमें कॉन्स्टेबल अमित कुमार के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं जिस कारण सिर पर दो टांके भी लगाए गए हैं। ‌

गिरफ्तार युवकों में मेसकौर निवासी शिव कुमार राजवंशी के पुत्र सचिन कुमार और रतन राजवंशी के पुत्र रोशन कुमार शामिल है, दोनों गिरफ्तार युवकों को शनिवार को मेसकौर पीएचसी में जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, दरअसल मेसकौर पुलिस को शुक्रवार की शाम में शराब के नशे में कुछ लोगों के द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली थी जिसके बाद एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे इससे पहले कि हंगामा कर रहे लोगों को समझा पाते नशे में धुत लोगों ने पुलिस पर ईंट पत्थर और रॉड से हमला कर दिया।

इस हमले में एक पुलिसकर्मी को सिर पर गंभीर चोट आई है सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राज कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से स्थिति को नियंत्रण में किया और 2 लोगों को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया, इस दौरान अन्य पत्थरबाज मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे इस मामले में एएसआई अशोक कुमार के बयान पर 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें 4 नामजद और 10 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से 2 लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुट गई है।

Exit mobile version