Home चैनपुर सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर अब 6 दिन संचालित होंगे ओपीडी

सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर अब 6 दिन संचालित होंगे ओपीडी

चैनपुर सीएचसी में योगदान करती एएनएम

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों पर अब 3 दिन के बजाय 6 दिन ओपीडी का संचालन किया जाएगा, जिसे लेकर प्रखंड सीएचसी सेंटर में 13 नए एएनएम पदस्थापित हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर सीएचसी में योगदान करती एएनएम
चैनपुर सीएचसी में योगदान करती एएनएम

ओपीडी संचालन से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर सीएचसी प्रभारी डॉ राज नारायण प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व में 3 दिन ही पूरे सप्ताह में ओपीडी का संचालन होता था, जिसका मुख्य कारण था एएनएम टीकाकरण के कार्य में व्यस्त रहती थी, मगर ओपीडी संचालन के लिए जिला से 13 एएनएम को विभिन्न स्थल पर पदस्थापित किया गया है।

पदस्थापित सभी एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूद रहेंगी और ओपीडी का संचालन करेगी, पदस्थापित नए एएनएम में एचडब्ल्यूसी मूडी़ में मीरा कुमारी, रघुबीरगढ़ में सोनिका कुमारी, खरिगांवा में कुमारी तारा भारती, बढ़ौना में गुड़िया कुमारी, सिरबीट में मेनिका कुमारी, एपीएचसी बखारी देवी में ममता कुमारी 1 , सेमरा में ममता कुमारी 2 , पर्वतपुर में पूजा कुमारी एवं मेढ़ में शशि कुमारी एचएससी जगरिया में कुमारी रंजू सिंह, उदयरामपुर में बिंदा कुमारी, मदुरना में ललिता कुमारी एवं सिकंदरपुर में सीता कुमारी पदस्थापित की गई हैं।

दरअसल एएनएम को टीकाकरण का कार्य भी करना होता है, घर-घर जाकर टीकाकरण का कार्य एएनएम करती है, जिस कारण से सप्ताह में 3 दिन ही उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी का संचालन होता था, जिससे मरीजों को परेशानी होती थी, मगर अब सप्ताह में 6 दिन ओपीडी का संचालन होगा, सभी सामान्य रोगों का इलाज होने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा।

Exit mobile version