Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”64″ order=”desc”]
बताया जा रहा है कि मिर्जापुर मोहल्ला निवासी शशि कुमार के 5 माह के पुत्र को उसके चाचा चंदन कुमार ने ही किसी को बेच दिया था घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आरोपी चंदन कुमार बच्चे को खेलाने के नाम पर घर से बाहर लेकर निकला था और बच्चे को शहर से बाहर लेकर चला गया इसमें स्वजन बच्चे की खोजबीन करने लगे जब काफी देर तक बच्चे का पता नहीं चल सका तो पुलिस से मदद ली गई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल जांच में जुट गई और आरोपी चाचा चंदन कुमार को झारखंड के रामगढ़ के आस पास से गिरफ्तार किया गया पूछताछ में उसने सच्चाई बताई जिसके बाद समस्तीपुर के एक डॉक्टर दंपति के यहां से उस बच्चे को बरामद कर लिया गया, बताया जा रहा है कि जिस डॉक्टर दंपति ने बच्चे को खरीदा उनकी कोई संतान नहीं है पुलिस ने मासूम बच्चे को खरीदने वाले आरोपी चिकित्सक को भी गिरफ्तार कर लिया है साथ ही बच्चे को उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”111″ order=”desc”]