Bihar: कैमूर जिला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमांव स्थित श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर में सोमवार की रात रुद्राभिषेक एवं भंडारे के साथ वार्षिक पूजा संपन्न हुआ जिसमें काफी संख्या में दूरदराज सहित स्थानीय लोगों के द्वारा हिस्सा लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बता दें प्रत्येक वर्ष भादो के प्रथम सोमवारी पर अमांव स्थित श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर में वाराणसी से गंगाजल लाकर जलाभिषेक किया जाता है उसी क्रम में 15 अगस्त की सुबह ब्रह्म मुहूर्त से हजारों कांवरियों के द्वारा गंगाजल से श्री दयाल नाथ स्वामी का जलाभिषेक किया गया, जो सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]
शाम के पहर से प्रत्येक वर्ष ग्राम अमांव में होने वाला वार्षिक पूजा प्रारंभ हुआ, जहां वाराणसी से पहुंचे विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा हवन पूजन के साथ रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक किया गया, कार्यक्रम मध्य रात्रि से भी ज्यादातर देर तक चलती रही इसके साथ ही भव्य भंडारे का भी आयोजन हुआ इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा हिस्सा लिया गया और प्रसाद ग्रहण किया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]
मंदिर के कार्यकर्ता बलदाऊ सिंह पटेल के द्वारा बताया गया वार्षिक पूजा सभी ग्रामीणों के सौजन्य से किया जाता है, जिसमें सभी ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, ग्रामीणों के द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]