Home भगवानपुर शादी के बाद दूल्हे ने दुल्हन को ले जाने से किया इनकार,...

शादी के बाद दूल्हे ने दुल्हन को ले जाने से किया इनकार, पुलिस की पहल से सुलझा मामला

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी के बाद एक दूल्हे ने दुल्हन को साथ ले जाने से इंकार कर दिया मामला भगवानपुर थाने पहुंचा इसके साथ पुलिस की पहल से दुल्हन के सिंदूर की लाज बची और दोनों पक्षों की ओर से सहमति पत्र बनवाने के बाद दुल्हन की विदाई हंसी खुशी कर दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बढ़िया पंचायत में स्थित चोर घटिया गांव में शादी के बाद एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन को साथ ले जाने से इंकार कर दिया मामला तूल पकड़ते हुए थाने तक पहुंचा, बताया जा रहा है कि मोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनिया शहर अंतर्गत वार्ड नंबर 1 के रसूलपुर करमहरी से बारात बुधवार की शाम पहुंची थी इस दौरान द्वार पूजा, कन्यादान और सिंदूरदान समेत सभी रस्में हंसी खुशी पूरी हुई। ‌

सुबह विदाई के दौरान अचानक दूल्हे ने दुल्हन को साथ ले जाने से इंकार कर दिया दूल्हे को शक हुआ कि शादी से पूर्व जिस लड़की की तस्वीर उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर कन्या पक्ष के लोगों द्वारा भेजी गई थी वह किसी दूसरी लड़की की थी और जिससे शादी की गई है वह कोई और है, अपनी दुल्हन को अपने साथ नहीं ले जाने के दूल्हे के इरादे को देखते हुए विवाह स्थल पर ही बराती और घराती दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई मामला थाने तक पहुंच गया।

आखिरकार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दूल्हे को अपना इरादा बदलना पड़ा और वह अपनी दुल्हन को साथ ले जाने के लिए राजी हो गया, पुलिस ने दोनों पक्ष से बध सहमति पत्र बनवाने के बाद दुल्हन की विदाई के साथ हीं बारात हंसी खुशी लौट गई वही थाना प्रभारी अनिल प्रसाद की इस पहल से चोर घटिया गांव में पुलिस की सराहना की जा रही है।

Exit mobile version