Home खगड़िया शादीशुदा महिला को बेचा राजस्थान के युवक से कराई शादी, 8 गिरफ्तार

शादीशुदा महिला को बेचा राजस्थान के युवक से कराई शादी, 8 गिरफ्तार

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर यौन शोषण प्रसव के बाद बच्चे को किया गायब

Bihar: खगड़िया जिले में विवाहिता को बेचने का मामला सामने आया है मंगलवार को शहर के एक विवाहिता को बेचने और राजस्थान के युवक के साथ जबरन शादी कराने के मामले में पीड़िता के बयान पर 10 लोगों को नामजद किया गया है जिसके बाद आरोपियों में से 8 को खगड़िया के बलुआही के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार

इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बेलदौर के तेलाठी के दंपती रंजीत साह व निभा देवी समेत बेलदौर के सहोरवा निवासी गोपाल केवट, राजस्थान के चुरू निवासी राकेश कुमार और महेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है इसके अलावा चिंता देवी, रंजीत कौर और सीता देवी को भी पकड़ा गया है, पुलिस को देर रात सूचना मिली कि एक महिला को कुछ लोगों ने बंद कर रखा है जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करवाई की और पूरा मामला सामने आया।

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अलौली क्षेत्र की रहने वाली है और वह खगड़िया शहर के एक मोहल्ले में रहती थी पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि निभा ने उसे प्रलोभन देकर जाल में फंसाया और एक लाख में बेच दिया फिलहाल पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच कराते हुए कोर्ट के बयान की प्रक्रिया आदि में जुट गई है।

Exit mobile version