Home चैनपुर शरारती तत्वों ने तोड़ी दैत्रावीर की प्रतिमा लोगों में नाराजगी

शरारती तत्वों ने तोड़ी दैत्रावीर की प्रतिमा लोगों में नाराजगी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के उस्मान कोटी मदुरना पहाड़ी के पास से जगदंहबा डैम जाने वाले मार्ग में स्थापित किए गए दैत्रावीर की प्रतिमा को शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर देने का मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी दूसरे दिन लोगों को हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर उक्त पहाड़ी के समीप ही गुमटी लगाकर पान चॉकलेट बिस्किट आदि बेचने वाले ग्राम मदुरना के निवासी सत्येंद्र यादव के द्वारा बताया गया शनिवार की सुबह जब यह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो लोगों के द्वारा बताया गया कि स्थापित की गई दैत्रावीर की प्रतिमा को किसी के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जब यह मौके पर पहुंचे तो दैत्रावीर की मूर्ति क्षतिग्रस्त अवस्था में पीछे की तरफ गिरी हुई थी, पास में ही छेनी और हथौड़ी पढ़ा हुआ था, और मूर्ति क्षतिग्रस्त थी।

लोगों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के पहर ही इस घटना को शरारती तत्वों के द्वारा अंजाम दिया गया है क्योंकि रात के पहर वहां आसपास का क्षेत्र सन्नाटा होता है लोगों का आवागमन बिल्कुल ही बंद रहता है उसी का लाभ उठाकर इस तरह का घृणित कार्य किसी द्वारा किया गया है, सतेंदर यादव के मुताबिक दैत्रावीर की मूर्ति लंबे समय से उस स्थल पर स्थापित थी, जहां लोगों के द्वारा पूजा अर्चना किया जाता था, इस घटना के बाद लोगों में नाराजगी है।

Exit mobile version