Home चैनपुर शराब तस्करी में पैसों को लेकर विवाद, गुस्से में बाइक में लगाई...

शराब तस्करी में पैसों को लेकर विवाद, गुस्से में बाइक में लगाई आग, एक गिरफ्तार

जलती हुई बाइक

कैमूर (चैनपुर): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा स्थित चौहान मोहल्ला में रविवार की देर रात शराब तस्करों के बीच पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में एक युवक ने मोटरसाइकिल में आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान जयराम चौहान, पिता अमरनाथ चौहान, ग्राम हाटा निवासी के रूप में हुई है।

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस पूछताछ में जयराम चौहान ने बताया कि चौहान मोहल्ला निवासी धर्मेंद्र चौहान उर्फ झोटा चौहान और रामबाबू चौहान उत्तर प्रदेश से शराब लाकर हाटा और आसपास के क्षेत्रों में बिक्री करते हैं। इस काम के लिए धर्मेंद्र चौहान ने उसे एक मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई थी, जो चोरी की थी।
हर ट्रिप पर उसे 400 रुपये मजदूरी के रूप में मिलते थे। शनिवार की रात शराब ढोने के पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान आवेश में आकर जयराम चौहान ने मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

पुलिस की कार्रवाई

थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि आगजनी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में बाइक चोरी की होने की जानकारी मिली।

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों – धर्मेंद्र चौहान उर्फ झोटा चौहान (पिता सियाराम चौहान), रामबाबू चौहान (पिता लल्लन चौहान) और जयराम चौहान (पिता अमरनाथ चौहान) सभी ग्राम हाटा के निवासी – के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

गिरफ्तार जयराम चौहान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version