Home सीवान शराब जब्त करने में जुटी है पुलिस अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में...

शराब जब्त करने में जुटी है पुलिस अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर 50 लाख के जेवरात को लूटा

अपराधियों के द्वारा बोरा में भरकर जेवरात ले जाते हुए

Bihar: बिहार में एक ओर पुलिस जहां शराब पकड़ने में लगी है, वहीं दूसरी ओर अपराधी इसका फायदा उठाकर लूट की घटना को अंजाम दिए जा रहे हैं, ऐसा ही मामला सीवान जिले से आया है, जिले के रघुनाथपुर बाजार में थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, हथियारबंद अपराधियों ने एक ज्वेलरी की दुकान को लूट लिया, अपराधी हथियार लहराते हुए दुकान में घुसे और 50 लाख रुपए के जेवरात लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

काल्पनिक फोटो मामले को सिर्फ दर्शाने के लिए
काल्पनिक फोटो मामले को सिर्फ दर्शाने के लिए

घटना शुक्रवार लगभग 3:00 बजे की है, थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स इलाके की सबसे बड़ी आभूषण दुकान है, दिन के 3 बजे 6 लुटेरे बाइक पर सवार होकर आभूषण दुकान में घुसे सबके हाथों में पिस्तौल थी, लुटेरे ने दुकान में घुसते ही दुकानदार और कर्मचारियों को पिस्तौल की नोक पर अपने कब्जे में ले लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया, अपराधियों द्वारा दुकान में रखे हर गहने को समेट लिया गया, गहने ले जाने में कोई दूसरा तरीका नहीं मिला तो एक बोरे में सारे गहने को भर लिया, फिर हथियार लहराते हुए दुकान से बाहर निकले और मौके से फरार हो गए।

इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों का एक वीडियो के सामने आया है, जब दुकान से बाहर भाग रहे थे तो किसी ने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया था, वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बाइक पर दो लुटेरे बोरा रखकर बैठे हैं जिसमें दुकान का गहना भरा गया था लुटेरों का ऑडियो भी है, जिसमें वे आपस में भोजपुरी भाषा बात कर रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लुटेरे आसपास के ही रहने वाले हैं।

वहीं जिले में लगातार हो रही लूट और डकैती घटनाओं से हर कोई दहशत में है, कुछ दिन पूर्व ही खुद को पुलिस वाले बताकर लुटेरे एक घर में घुस गए और घरवालों से कहा गया कि वे शराब की चेकिंग करने आए हैं, लुटेरों के द्वारा 9 लाख की डकैती कर ली गई, पुलिस शराब जब्त करने में लगी हुई है, लिहाजा लुटेरे भी बेखौफ लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

Exit mobile version