Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम जब छापेमारी करने गांव पहुंची तो गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया पुलिस की चेतावनी के बाद भी ग्रामीण पीछे नहीं हटे, जिसके बाद मजबूरन पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, पुलिस की गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया, जिसके बाद उन्होंने सब इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया।
- केंद्रीय गृहमंत्री का बयान, 5 वर्षो में बिहार एक विकसित राज्य बन जाएगा
- 50 हजार का इनामी अपराधी अशोक मास्टर झारखंड से गिरफ्तार
पुलिस की गोली से घायल युवक की पहचान कुणाल साहनी के रूप में की गई है गंभीर हालत को देखते हुए उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया है, वही कुणाल की पत्नी सीमा का कहना है कि उसका पति दिमागी रूप से बीमार है, गांव में पुलिस की टीम जब छापेमारी के लिए पहुंची, तो वह लाठी लेकर उनके पीछे दौड़ने लगा, कुछ और ग्रामीण पुलिस का विरोध कर रहे थे।
इस संबंध में खानापुर थाना प्रभारी दिल कुमार भारती ने बताया कि शराब की खबर पर पुलिस छापेमारी करने गांव पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया, पुलिस की गोली लगने से एक युवक घायल हुआ है, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है, पुलिस पर ग्रामीणों के हमले से हड़कंप मचा हुआ है, वहीं जवाबी कार्रवाई में युवक के घायल होने से स्थानीय लोगों में गुस्सा और बढ़ गया है।
- BJP सांसद संजय जायसवाल से रंगदारी मांगने के मामले में 2 गिरफ्तार
- GMCH के डॉक्टरों की गुंडागर्दी शव को बंधक बना, परिजन से मारपीट