Bihar, मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। रविवार को सदर प्रखंड के इकरामनगर में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें प्रमंडल के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सम्मेलन की अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह ने की, जबकि संचालन मु. खैरुल अनाम ने किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मु. शाहिद हुसैन ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस ने वर्षों तक मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है, लेकिन उन्हें नेतृत्व में कभी उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया।
“भागीदारी के नाम पर छल”
मु. शाहिद ने कहा कि मुंगेर प्रमंडल की 22 विधानसभा सीटों पर लगभग 14 लाख मुस्लिम मतदाता हैं, लेकिन अब तक महागठबंधन ने उनके साथ सिर्फ छल किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों की 18 प्रतिशत आबादी के बावजूद मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री जैसे पद छोटे समुदायों को दिए जाते हैं, जबकि अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट के समय याद किया जाता है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आगामी चुनाव में हर मुस्लिम मतदाता एआइएमआइएम के उम्मीदवार को समर्थन दे।
दलित-मुस्लिम-सवर्ण एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि एआइएमआइएम इस बार सिर्फ अल्पसंख्यक ही नहीं बल्कि दलित, पिछड़ा और सवर्ण समाज के योग्य उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा कि “जितनी जिसकी भागीदारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी” के आधार पर पार्टी चुनावी रणनीति बनाएगी।
सम्मेलन में जुटे कार्यकर्ता
सम्मेलन में युवा जिला अध्यक्ष जुनेद आलम, महासचिव मुन्ना अनवर, नगर अध्यक्ष तारीख अनवर, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव अफाक आलम, जिला सचिव आजम सूफी, जिला प्रवक्ता खैरुल अनम समेत विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।