Home चैनपुर नाली निर्माण निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लेवल मिस्त्री के साथ मारपीट

नाली निर्माण निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लेवल मिस्त्री के साथ मारपीट

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरबीट के वार्ड संख्या 3 में सरकारी योजना के तहत चल रहे नाली निर्माण के दौरान गांव के कुछ लोगों के द्वारा कार्य को रुकवाते हुए लेबर एवं मिस्त्री के साथ मारपीट और गाली गलौज की बात बताई जा रही है, इस तरह का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में लेबर और मिस्त्री के द्वारा शिकायत किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए आवेदक संजय पासवान पिता चंद्रमा पासवान के द्वारा बताया गया, सिरबीट पंचायत के वार्ड संख्या 3 में ग्राम पंचायत के मुखिया रामानंद पासवान के द्वारा नाली का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें संजय पासवान सहित जयप्रकाश पासवान, रुपेश राम, अंगेश बिंद, प्रभु राम, सोनू राम, इंदल राम के द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]

गांव के ही मयंक कुमार पिता निहोर राम, विनोद पाल पिता जयश्री पाल और आसिफ हजाम और अर्जली हजाम उर्फ छोटू हजाम दोनों के पिता अमरूल्ला हजाम के द्वारा मौके पर पहुंचकर काम को बंद करवाया जाने लगा, जब लेबर और मिस्त्री द्वारा कहा गया कि जो भी बात करना है पंचायत के मुखिया से बात कीजिए।

जिस पर विनोद पाल के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया गया, जिसमें आसिफ हजाम और अर्जली हजाम सहयोग करते हुए मारपीट करने लगे, जिसमें मौके पर मौजूद मयंक कुमार के द्वारा गाली गलौज करते हुए लोगों को ललकारा जाने लगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”101″ order=”desc”]

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट का आरोप लगाते हुए लेबर और मिस्त्री के द्वारा आवेदन दिया गया है मामले की जांच कराई जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

Exit mobile version