Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत चोरी पर लगाम लगाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है, जिसके तहत 6 उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है, जिनके ऊपर जुर्माने के साथ ही पूर्व के बकाया राशि को लेकर कुल 2,40,063 रुपए राशि देय तय कि गई है, सभी उपभोक्ताओं के ऊपर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह द्वारा बताया गया है इनके अलावा सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ भभुआ पवन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता भभुआ ग्रामीण विनय कुमार एवं चांद कनीय विद्युत अभियंता जावेद अंसारी सहित अन्य क्षेत्रीय कामगार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाई गई, जिसके तहत हाटा बाजार में छापेमारी करते हुए 6 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, प्रथम छापेमारी ग्राम हाटा में ओमप्रकाश सिंह पिता रामवृक्ष सिंह जो कि ग्राम मदुरना के निवासी हैं और विद्या इंग्लिश स्कूल चलाते हैं, के यहां छापेमारी किया गया जहां अवैध रूप से विद्युत चोरी करते हुए उपयोग किया जा रहा था मामले में 28587 रुपए जुर्माना किया गया है, दूसरी छापेमारी आफताब आलम के यहां किया गया, जहां व्यवसायिक परिसर में आवासीय परिसर के नाम से विद्युत संबंध लेकर उपयोग किया जा रहा था, मामले में आफताब आलम पिता मोहम्मद सुलेमान पर 1,50,633 रुपए का जुर्माना किया गया है।
तीसरी छापेमारी गणेश चौरसिया पिता स्वर्गीय बांके चौरसिया के यहां हुई जहां अवैध रूप से मीटर बायपास कर विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, जिनके ऊपर 10260 रुपए का जुर्माना किया गया, चौथी छापेमारी शमीम अहमद पिता बहादुर रंगरेज के यहां की गई, वहां बिना विद्युत कनेक्शन लिए विद्युत उपयोग किया जा रहा था, जिनके ऊपर 36715 रुपए का जुर्माना किया गया है, पांचवीं छापेमारी मोहम्मद क्यामुद्दीन पिता स्वर्गीय समीउल्लाह के यह किया गया उनके द्वारा मीटर बायपास कर विद्युत का उपयोग किया जा रहा था जिनके ऊपर 4565 रुपए का जुर्माना किया गया है, छठी़ छापेमारी संजय कुमार गुप्ता पिता शंभू प्रसाद गुप्ता के यहां की गई उनके द्वारा भी मीटर बायपास करते हुए विद्युत उपयोग किया जा रहा था, जिनके ऊपर 9303 रुपए जुर्माना किया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, बिजली चोरी के मामले में प्राप्त छह आवेदनों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।