Home सारण लोकनायक की जयंती पर सिताब दियारा आएंगे गृह मंत्री अमित शाह

लोकनायक की जयंती पर सिताब दियारा आएंगे गृह मंत्री अमित शाह

ns news

Bihar: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120 वीं जयंती के खास मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को सिताबदियारा पहुँचेगे, इनके आने से बीजेपी के नेताओं में खासा उत्साह देखने को मिली, भाजपा ने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम की तैयारी की इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों, सांसद व विधायक भी शामिल होंगे। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा ने इन बड़े नेताओं के सिताब दियारा में आने से भाजपा उत्तर प्रदेश और बिहार की जनता को जेपी जयंती के बहाने बड़ा मैसेज देने की तैयारी में है खासकर बिहार की महागठबंधन और नीतीश के सरकार को, इस दौरान कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जयप्रकाश नारायण के सिताब दियारा में गृह मंत्री अमित शाह जयप्रकाश नारायण के जन्म भूमि में उनकी मूर्ति का अनावरण करेंगे, इस अवसर पर इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जा सकता है।

साथ ही गृहमंत्री अमित शाह अपने दौरे में सिताबदियारा को कई तोहफे भी दे सकते हैं साथ ही इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाने की तैयारी की जा रही है, लोकनायक की जयंती पर यहां स्मारक का उद्घाटन और जयप्रकाश नारायण के 14 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण गृह मंत्री अमित शाह करेंगे प्रतिमा का निर्माण शांतिनिकेतन कोलकाता में किया गया है जो काफी भव्य है।

गृह मंत्री अमित शाह 12:20 पर सिताब दियारा आएंगे और 2 बजे तक यहां आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, बिहार और उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर या कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, इस कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति विभाग भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है, वही जब पिछली बार गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे को लेकर बिहार में खूब सियासत हुई थी।

Exit mobile version