Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार स्थित अग्रवाल मोहल्ले में 18 घंटे से लावारिस खड़ी एक बाइक को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जब्त कर लिया है, जब्त बाइक को चैनपुर थाना ले जाया गया है, जहां उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अग्रवाल टोली निवासी असलम खलीफा ने बताया मंगलवार की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ब्लू रंग की एक अपाचे बाइक गली में एक तरफ खड़ा कर दिया गया, पूरी रात बाइक गली में ही खड़ी रही दोपहर तक जब उसे कोई नहीं ले गया तब असलम खलीफा के द्वारा आसपास के घरों में पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान किसी के द्वारा भी बाइक की पुष्टि नहीं की गई, जब इस बात की पुष्टि हो गई कि बाइक मोहल्ले के लोगों की नहीं है और किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ऐसे ही गली में छोड़ दिया गया है तो इस बात की सूचना थाने को दी गई।
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया लावारिस बाइक खड़ी होने की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त करते हुए थाना पर ले आई है, बाइक पर नंबर प्लेट नहीं होने के कारण इंजन एवं चेचिस नंबर के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।