Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल इतनी प्रचंड गर्मी पड़ रही है कि उसका असर सड़क पर भी हुआ चितौली गांव के पास अधिक गर्मी की वजह से सड़क पर दरार पड़ गई शुक्रवार की दोपहर सड़क फटने से जाम की स्थिति भी बन गई हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना के समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था इसलिए जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है।
सड़क फटने के बाद वहां लोगों की भीड़ टूट गई लोग सड़क के दरार का वीडियो बनाने लगे, गाड़ियां धीरे से संभाल कर गुजर रही थी, एनएच टू-सी पथ में ब्लास्ट सूचना एनएचएआई को दी गई जिसके बाद एनएचआई की टीम ब्लास्ट के कारणों का जांच कर रही है।
एनएचएआई के सुपरवाइजर मुन्ना सिंह ने बताया कि संभावना है कि गर्मी के कारण अंदर गैस फॉरमेशन हुआ हो जिसके बाद ब्लास्ट हो गया घटना के कारणों की जांच की जा रही है वहीं दुर्घटना से बचने के लिए एनएचएआई के द्वारा घटनास्थल की बैरीकेडिंग करवा दी गई है जिससे कोई भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त ना हो साथ ही जल्द ही सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी।