Home मुंगेर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव 1 दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंच जमालपुर रेल कारखाने...

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव 1 दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंच जमालपुर रेल कारखाने का किया निरीक्षण

Bihar: मुंगेर, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर के जमालपुर रेल कारखाना का भ्रमण करने पहुंचे। जंहा उनके द्वारा कहा गया की एशिया का पहला रेल कारखाने का गौरव लौट रहा है। यह वर्कशाप भारतीय रेल की रीढ़ है। आगे कहा जब से पीएम ने उन्हें रेलमंत्री की जिम्मेदारी दी थी, तब से उनका जमालपुर वर्कशाप आने की इच्छा थी। केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भी जमालपुर आने के लिए कई बार कहा। दो बार आने का कार्यक्रम बना भी किन्तु किसी कारणवश टल गया। रेलमंत्री ने कहा कि उन्होंने यहां आगमन से पूर्व रेलवे बोर्ड की एक टीम को भेजा था। टीम ने वर्कशाप के डेवलमेंट को लेकर एक-एक कर पांच प्वांइट पर काम करने का सुझाव दिया है। उस पर अब काम होगा। इस पर 350 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। कारखाना में वैगन निर्माण का वर्कलोड बढ़ाया जाएगा। यहां बन रहे 140 टन भार वाले क्रेन, टावर कार, जैक, मालगाड़ी का बाक्सन एचएल वैगन निर्माण को और गति दी जाएगी। वैगन मरम्मती मामले में यह देश का सबसे बड़ा वर्कशाप होगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

पीएम नरेन्द्र मोदी ने जो आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सपना संयोजा है उसमें जमालपुर वर्कशाप का अहम योगदान रहेगा। रेलमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने स्किल डेवलपमेंट व कौशल विकास के लिए युवाओं को रेलवे के संस्थान में पढ़ाई शुरू कराए जाने की बात कही है। जमालपुर स्थित भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान (इरिमी) में सिर्फ मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई रेल से जुड़े हुए अभ्यर्थियों की पढ़ाई होती है। यहां पढ़ाई करने की ईच्छा हर युवाओं के मन में होता था। अब  2026 से यहां आम लोग भी इंट्रेस परीक्षा देकर यहां दाखिला ले सकेंगे। जिसका परिणाम 10 वर्षों के बाद दिखेगा। यह बिहार के सुनहरे भविष्य का परिचारक होगा। रेलवे की गति शक्ति विवि के कुलपति को अगले माह यहां भेजेंगे और आम लोग कोर्स कैसे पूरा कर सकेंगे, इसका पूरा खाका तैयार करेंगे। रेलमंत्री ने सेंटर आफ एक्सलिसेंस पुस्तक का विमोचन भी किया। इससे पूर्व रेलमंत्री ने वर्कशाप में मालगाड़ी की वैगन मरम्मत के लिए 78.96 करोड़ की लागत से बनने वाले (पीओचएच) पीरियडिक ओवरहाल वैगन शाप का शिलान्यास किया।

वही कारखाना का निरीक्षण करने के बाद मालागड़ी के बीएलसी के एक रैक को हरी झंडी दिखाई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रेलमंत्री माइक्रो लेवल पर काम करते हैं। हमारे आग्रह पर वह जमालपुर पहुंचे। पहले की सरकार में रेलवे को बजट के नाम पर छला जाता था, अब रेल क्षेत्र में बिहार ही पूरे देश में पटरियों का संजाल फैला गया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सुल्तानगंज से देवघर हर वर्ष दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु जाते हैं। ऐसे में असरंगज-तारापुर-संग्रामपुर होकर सुल्तानगंज-कटोरिया रेल लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू हो। सम्राट चौधरी ने भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार जमालपुर तक किए जाने की बात कहीं। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पैसेंजर ट्रेन से शुरुआत हुई थी अब वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों से लोग सफर कर रहे हैं। वही उन्होंन रेलमंत्री को एक बार लखीसराय, बड़हिया आने का आमंत्रण दिया।

Exit mobile version