Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्होंने बताया उत्तर बिहार में मखाना के उत्पादन तथा उसके प्रसंस्करण तथा निर्यात को लेकर मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की गई है। इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट के विस्तार तथा नए ग्रैंडफिल्ड एयरपोर्ट निर्माण का भी प्रावधान किया गया है। इसके अलावा बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना तथा पटना आईआईटी के विस्तार की भी घोषणा की गई है एवं मिथिलांचल क्षेत्र को बाढ़ से सुरक्षित करने के लिए पश्चिमी कोसी केनाल के सुदृढ़ीकरण का भी प्रावधान किया गया है। जिसके माध्यम से 50000 हैकटेयर भूमिका को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में निर्माण की घोषणा की गई है।
साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की विपक्षी यह कह रहे हैं कि इस बजट को बिहार के चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है 2023 के केंद्रीय बजट में बक्सर से भागलपुर तथा पटना से पूर्णिया के लिए फोर लाइन सड़क निर्माण की घोषणा की गई थी तथा पीएम का पूर्वांचल क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि सोमवार को भागलपुर में होने वाले पीएम के कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के विकास से संबंधित पीएम नई घोषणा भी कर सकेंगे। पीएम का लक्ष्य है 2047 तक भारत को विकसित बनाने का इसके लिए ताकि सशक्त भारत का निर्माण हो सके। उन्होंने 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर बजट बनाया है।